एमिनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स निर्धारित दवाओं के एक ऑटोटॉक्सिक समूहों में से हैं। इनके उपयोग से अस्थायी या स्थायी तौर पर इंसान सुनने की क्षमता का नुकसान और इससे टिनिटस हो सकता है।
एंटीबायोटिक दवाएं आमतौर पर हमारे जीवन के लिए एक जीवन रक्षक दवाएं होती हैं। पर यह पूरी तरह भी हानिरहित नहीं होतीं। एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा साइड इफेक्ट पर भी लगातार शोध सामने आते रहे हैं। डॉक्टर भी इन पर ज्यादा सहमत होते नजर आते हैं। इसी कड़ी में एक और नया शोध और भी चिंता बढ़ाने वाला है।
जिसमें यह सामने आया है कि यह एंटीबायोटिक दवाएं आपके सुनने की क्षमता को भी बोहोत प्रभावित कर आपको बहरा भी बना सकती हैं।

आइए जानते हैं इस आर्टिकल में की क्या है एंटीबायोटिक दवाओं और इंसान के बहरेपन का संबंध।
क्या कहते हैं शोध :-
शोधकर्ताओं ने यह वर्णन किया कि कैसे उन्होंने बालों की ही कोशिकाओं में कुछ ऑटोफैगी तंत्र की खोज की जो कि अमीनोग्लाइकोसाइड्स, एंटीबायोटिक दवाओं के एक ही परिवार के कारण यह स्थायी सुनवाई हानि से जुड़ा है, एक अध्ययन के हिसाब से जो विकासात्मक सेल में प्रकाशित हुआ था।
शोधकर्ताओं ने यह पहले प्रयोगशाला मॉडल में से एक एमिनोग्लाइकोसाइड्स पर यह अध्ययन किया जिसके कारण श्रवण हानि यानी की (सुनने की क्षमता को आदि पहुँचने वाली क्षति) होती है।
इस रिसर्च में शामिल हुए कुछ ओटोलरींगोलॉजी-हेड एंड नेक सर्जरी के सहायक प्रोफेसर बो झाओ के अनुसार, “इस काम में एमिनोग्लाइकोसाइड्स से भी प्रेरित श्रवण हानि को कम करने के लिए डॉक्टर्स के पास कई संभावित उपचार लक्ष्य के तौर पर मिलते हैं।”
एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग कब किया जाता है?
एंटीबायोटिक्स का उपयोग उन खतरनाक बैक्टीरिया के संक्रमण के इलाज के लिए किया जा सकता है जो:
ज़्यादातर मामलों में जैसे की एंटीबायोटिक दवाओं के बिना ठीक ना हो सकें
दूसरों को भी संक्रमित कर सकते हैं यदि उनका इलाज न किया जाए तो
यदि इंसान का उपचार ना किया जाए तो वह सही होने में बहुत लंबा समय लगा सकते हैं
अधिक और बोहोत गंभीर परिणाम होने का जोखिम रखते हों
ऐसे लोग जिन्हे संक्रमण का ज़्यादा ही जोखिम हों, और उन्हें एहतियात के रूप में भी एंटीबायोटिक भी दिया जा सकता है, और जिसे एंटीबायोटिक प्रोफिलैक्सिस (antibiotic prophylaxis) के रूप में जाना जाता है
क्या हैं अमीनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स :-
अमीनोग्लाइकोसाइड एंटीबायोटिक्स हैं जो की प्रोटीन बनाने के लिए एक बैक्टीरिया की क्षमता को कम करते हैं। यह रोगाणु लोग को कमजोर करता है और साथ में संक्रमण के प्रसार को भी रोकता है।
अमीनोग्लाइकोसाइड शक्तिशाली एक तरह से दवाएं हैं और नियमित रूप से मेनिन्जाइटिस, सेप्सिस, गंभीर श्वसन संक्रमण और भी अन्य जानलेवा संक्रमणों के इलाज के लिए यह महत्वपूर्ण देखभाल सेटिंग्स (जैसे गहन देखभाल) में भी उपयोग की जाती हैं।
आपको पता ही होगा की जब हम किसी भी डॉक्टर क्र पास जात्ते है और उनसे अगर हम कुछ भी दवाई लेते है तो ज्यादातर डॉक्टर्स अपने मरीज़ो को एंटीबायोटिक दवाएं ही देते है, क्युकी इन दवाईओं के नुक्सान बोहोत कम है इसीलिए यह दवाएं बोहोत ही ज्यादा प्रचलित है
एंटीबायोटिक्स की कुछ दवाइयों से आपकी बॉडी में एलर्जी भी पैदा हो सकती है जो आपके लिए बोहत खतरनाक हो सकती है, बोहोत से दवाओं से आपको उलटी या दस्त भी हो सकते है तो कृपया आप अपने डॉक्टर्स से सलाह जरूर ले हमेशा
नोट- इस आर्टिकल में जितनी भी इनफार्मेशन दी गयी वह इनफार्मेशन हमने ऑफिसियल रिसर्च वेबसाइट अथवा वीडियोस और इंटरव्यूज से उठायी है और इसका हमसे कोई लेना देना नहीं है तो एक बार डॉक्टर से जरूर संपर्क कर लें
Also Read:
- 5 Easy Exercises For Weight Loss: वजन घटाने वाले बोहोत आसान व्यायाम
- Hyperpigmentation से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 Tips
- ये घरेलु नुश्खे अपनाओगे तो हमेशा दिखोगे जवान कभी नहीं होंगे बूढ़े – Anti ageing tips
- Fruits For Weight Loss: ये फल खाये और वजन को आसानी से घटाए
- Acne क्या है? Acne क्यू होता है?
Disclaimer:
इस article में बताई इनफार्मेशन की My Bright Hub पुष्टि नहीं करता है. हमने इस इनफार्मेशन को ऑफिसियल वेबसाइट अथवा डॉक्टर्स और साइंटिस्ट्स के इंटरव्यूज से लिया है. इस article में उपयोग किए गए photo और video आधिकारिक तौर पर हमारे स्वामित्व में नहीं हैं, हमने केवल छवियों और वीडियो को संपादित किया है और इसका सारा श्रेय संबंधित स्वामियों को जाता है।