Khosta 2 Virus एक नया वायरस है जोकि रूस में हुए एक नयी स्टडी में इस वायरस का खतरा सामने आया है. जोकी भविष्य में इंसानों के लिए कोरोना संक्रमण से भी अधिक बड़ी चुनौती बन सकता है
कोविड का संक्रमण चीन में 2019 के अंत में शुरू हुआ था और उसके बाद साल 2020 के शुरुआती महीनों तक इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया. देशो के हालात ये बन गए थे कि मार्च 2020 में लगभग पूरी दुनिया ही लॉकडाउन की तरफ चली गई थी
कोरोना के समय में ही हमारे वैज्ञानिकों को एक और नए वायरस के बारे में पता चला था, जोकी कोरोना की तरह ही चमगादड़ों, और पैंगोलिन्स, कुत्तों और सुअर जैसे जंगली जानवरों में पाया जाता है,
इसका नाम है खोस्ता-२ है कोरोना पर रिसर्च के दौरान इसके बारे में बोहोत सी कई जानकारियां सामने आईं, लेकिन उस वक्त इन वैज्ञानिकों ने इस खतरनाक वायरस को गंभीरता से इसलिए नहीं लिया क्योंकि इस वायरस में ऐसा कोई लक्षण नहीं मिल पा रहा था, जिससे ये माना जाए कि ये जो है इंसानों को प्रभावित कर सकता है. और इसलिए इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया.

Khosta-2 Virus a new Threat: –
रूस में खोस्ता-2 वायरस के बारे में हुई एक ताजा रिसर्च में बोहोत डराने वाली बात सामने आई है. क्योंकि इस रिसर्च में यह बात तो बिल्कुल साफ हो ही गई है कि खोस्ता-2 वायरस जो है वो इंसानों को संक्रमित कर सकता है,
बल्कि यह बात भी बिलकुल साफ हो गई है कि कोरोना की कोई भी वैक्सीन इस नए वायरस वायरस को रोकने में प्रभावी नहीं है,
हालांकि खोस्ता-2 कोरोना फैमिली का ही एक नया वायरस है और कोरोना की तरह ही शरीर की कोशिकाओं पर ही सबसे पहले अटैक करता है. लेकिन इसकी संक्रमण क्षमता जो है वो और डेडली अटैक पर कोविड वैक्सीन्स प्रभावी नहीं हैं.
यह रिसर्च सबसे पहले रूस में हुई है और प्लोज पैथोजन्स जर्नल में पहले प्रकाशित हुई है. और इसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवा रखी हैं, और उनके शरीर के लिए भी यह वायरस उतना ही अधिक हानिकारक है,
जितना कि covid वैक्सीन ना लगवाने वालों के लिए. हालांकि अभी तक की सार्स कोविड-2 फैमिली के जितने भी यह वायरस सामने आए हैं, जैसे की डेल्टा, ओमिक्रोन इत्यादि.इन सभी के खतरे को covid वैक्सीन ने कम किया है.
लेकिन खोस्ता-2 वायरस पर यह बात बिलकुल लागू नहीं होती है, फिर भले ही यह भी सार्स-कोविड-2 फैमिली का ही एक नया वायरस है.
Khosta 2 वायरस से बचाव को लिए क्या किया जा रहा है?
खोस्ता वायरस से बचाव के लिए हमारे वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में पहले ही लग चुके हैं. दरअसल, अब वैज्ञानिक सिर्फ खोस्ता-2 वायरस को फोकस में रखकर वैक्सीन डिवेलप करने की जगह ऐसी वैक्सीन बना रहे हैं, जोकी सार्स कोविड-2 फैमिली (SARS-CoV-2) और इस जैसे लगभग सभी वायरसों से इंसानी जीवन को बचा सके.
Also Read:
- 5 Easy Exercises For Weight Loss: वजन घटाने वाले बोहोत आसान व्यायाम
- Hyperpigmentation से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 Tips
- ये घरेलु नुश्खे अपनाओगे तो हमेशा दिखोगे जवान कभी नहीं होंगे बूढ़े – Anti ageing tips
- Fruits For Weight Loss: ये फल खाये और वजन को आसानी से घटाए
- Acne क्या है? Acne क्यू होता है?
Disclaimer:
इस article में बताई तरीक़ों की My Bright Hub पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार पर अमल करने से पहले doctor की सलाह जरूर लें. इस article में उपयोग किए गए photo और video आधिकारिक तौर पर हमारे स्वामित्व में नहीं हैं, हमने केवल छवियों और वीडियो को संपादित किया है और इसका सारा श्रेय संबंधित स्वामियों को जाता है।