Lumpy Virus: 70 हजार से अधिक गायों की मौत, जानिए दूध पिएं या नहीं

देश में लंपी वायरस के मामले बोहोत ही तेजी से बढ़ रहे हैं. ये रोग गायों को ही संक्रमित कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर राजस्थान स्टेट में देखने को मिला जहां तकरीबन लगभग 70 हजार से अधिक गाय-बछड़ों को लम्पी वायरस ने मौत के घाट ही उतार दिया है.

मध्यप्रदेश, और उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी इस लम्पी वायरस के मामले बोहोत तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका सीधा असर गाय के दूध उत्पादन और उनके उसके गर्भाशय पर पड़ता है. विशेषज्ञों के मुताबिक यह बीमारी से गाय के दूध के उत्पादन में लगभग 50 फीसदी तक कमी आती है.

Lumpy Virus Information :-

हैरानी की बात तो यह है कि इस नए लंपी वायरस से संक्रमित होने वाली गायों की मृत्यु दर लगभग 8 से 10 फीसदी तक पहुंच गई है. ऐसे में लोगों के मन में और भी अनेक कई सवाल है कि क्या गाय का दूध पीने से भी यह संक्रमण हो सकता है और क्या यह लंपी वायरस इसानों में भी फैलता है. आइए एक-एक कर ऐसे तमाम सारे सवालों का जवाब जानते हैं.
कच्चा दूध भूलकर भी ना पिएं

एक्सपर्टस् के मुताबिक कच्चा गाय का दूध भूलकर भी ना पिएं. गाय के दूध को कम से कम 15 मिनट तक अच्छी तरह उबालना चाहिए, ताकि उसमें मौजूद बैक्टीरिया काफी हद तक बिलकुल ही खत्म हो सकें. ऐसे में अगर लोग गाय के दूध को अच्छे से उबाल कर पीते हैं तो उससे खतरा होने की आशंका नहीं है. लेकिन अगर ये दूध गाय का बच्चा यानी की बछड़ा सेवन करे तो ये उसके लिए बोहोत हानिकारक हो सकता है. ऐसे में बछड़े को गाय से बिलकुल अलग कर देना चाहिए.

lumpy virus in hindi
Lumpy Virus

इंसानों में भी फैलता है लंपी वायरस ?

दुनिया में अभी तक एक भी इंसान को यह लंपी वायरस नहीं हुआ है. पशुओ में भी इसका वायरस का संक्रमण अभी तक सिर्फ गायों में ही दिखने को मिला है. अगर कोई गाय संक्रमित है तो यह दूसरी भी उसकी चपेट में आ सकती है. आगर एक ही बाडे़ में दो या दो से अधिक या ज्यादा गाय हैं तो संक्रमण बोहोत आसानी से फैल सकता है.

एक संक्रमित गाय के घाव पर बैठने वाली कोई भी मक्खी, मच्छर के जरिए लंपी वायरस एक से दूसरे गाय या जानवर तक पहुंच रहा है. लेकिन हो सकता है आगे चलकर ये लुम्पी वायरस इंसानों में भी फैल जाए. हालांकि अभी तक इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आपको सावधानी बरतनी जरूर चाहिए

जैसे दूध निकालते समय हाथों में ग्लव्स और मास्क जरुर से पहनें और पर्सनल हाईजिन का अच्छे से ध्यान रखें.

लंपी वायरस के लक्षण

  • गाय या भैंस का तेजी से वैघ लॉस (वजन) कम होना
  • गाय या भैंस की दूध उत्पादक की क्षमता का बोहोत घटना
  • शरीर पर लगभग 10-50 मिमी गोलाई वाली गांठ निकलना
  • इस वायरस से पशु को बहुत ही तेज बुखार आता है
  • खाना को बंद करना क्योंकि खाने के चबाने और निगलने में परेशानी होना
  • जानवरों में बांझपन बीमारी और गर्भपात की समस्या का नजर आना

Also Read:

Disclaimer:

इस article में बताई तरीक़ों की My Bright Hub पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस article में उपयोग किए गए photo और video आधिकारिक तौर पर हमारे स्वामित्व में नहीं हैं, हमने केवल छवियों और वीडियो को संपादित किया है और इसका सारा श्रेय संबंधित स्वामियों को जाता है।

Leave a Comment