Monkeypox बीमारी क्या है, लक्षण क्या है, कैसे फैलता है, इलाज क्या है सब कुछ जाने

यह एक बोहोत ही भीषण बीमारी है है जो आज कल बोहोत तेजी से फ़ैल रही है

monkeypox
Monkeypox

Monkeypox क्या है ?

Monkeypox एक बोहोत ही दुर्लभ बीमारी है जोकि Monkeypox virus की सहायता से बोहोत तेजी से फ़ैल रही है। मंकी पॉक्स वायरस उसी वायरस के परिवार का एक हिस्सा है जिस वायरस से चेचक ( smallpox ) होते है। मंकी पॉक्स वायरस के लक्षण लगभग चेचक के जैसे ही है लेकिन यह वायरस पूरी तरीके से छोटी माता ( chickenpox ) से बिलकुल अलग है।

Monkeypox की शुरुआत 1958 से स्टार्ट हुयी है जब बंदरो पे परिक्षण हो रहा था तब बन्दर की कॉलोनीज में Pox ( चेचक ) के दो outbreaks ( प्रकोप ) हुए।अब यह बीमारी बंदरो से स्टार्ट हुयी तभी इसका नाम Monkepox पड़ गया, लेकिन वैज्ञानिको की माने तो इस बीमारी का सोर्स का पता अभी तक नहीं चल पाया है और यह भी अभी कन्फर्म नहीं है की यह बीमारी बंदरो से ही स्टार्ट हुयी है।

Read more News Click here

हालांकि वो इंसान जो इसकी चपेट में आये हए है और बन्दर दोनों इस वायरस को और ज्यादा फैला सकते है।

Monkeypox का पहला केस जो इंसानो में पाया गया है वह 1970 में पाया था, हालांकि यह बीमारी ने 2022 में रफ़्तार पकड़ ली है। यह बीमारी की शुरुआत मध्य और पश्चिमी अफ्रीकी देशो से स्टार्ट हुयी , पहले के जो भी केस अफ्रीका के बाहर के थे वह कही न कही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स से जुड़े थे या फिर जानवरो के आयात ( import ) से कनेक्टेड थे।Monkeypox के केस बोहोत से देशो में निकल रहे है और इनका कारण किसीको नहीं पता चला है अबतक।

Monkeypox के संकेत और लक्षण क्या है ?

जिन लोगो को Monkeypox हुआ होगा उन लोगो को उनके प्राइवेट पार्ट ( penis, testicles, labia, vagina and anus ) के आसपास खुजली होगी और लाल धब्बे (Pox) आ जायेंग। यही चीज़ आपके दूसरे हिस्सों में भी हो सकती है जैसे की हाथ, पैर, मुँह, पीठ आदि

  • यह धब्बे यानी की दाने कई चरणों से गुजरेंगे जैसे की लाल हो जाना पीले हो जाना और सुख जाना फिर बाद में ठीक हो जायेगे
  • यह दाने आपको खुजली कर सकते है और यह स्टार्टिंग में छोटे छोटे पिम्पल्स के जैसे दिखेंगे और इनसे आपको बोहोत दर्द भी हो सकता है।

Monkeypox के दूसरे लक्षण यह भी हो सकते है

  • बुखार आना
  • ठण्ड लगना
  • सर में दर्द होना
  • सांस लेने में दिक्कत होना
  • जोड़ो में दर्द होना
  • पीले पीले दाने आ जाना
  • कमजोरी आना

कुछ लोगो के साथ ऐसा भी हो सकता है

  • कभी कभी लोगो को दिए गए लक्षणों से पहले फ्लू हो जाता है
  • कुछ लोगो को पहले खुजली होती है उसके बाद में ऊपर दिए गए लक्षण दिखते है
  • कभी कभी लोगो को सिर्फ खुजली ही होती है
monkeypox sign and symptoms
Monkeypox Signs

Monkeypox कैसे फैलता है ?

Monkeypox नीचे दिए गए कारणों से फ़ैल सकता है

1. किसी दूसरे के संपर्क में आने से

  • Monkeypox किसी भी दूसरे इंसान के संपर्क में आने से हो सकता है जैसे की हाथ मिलना आदि
  • किसी भी इंसान जिसको Monkeypox हुआ है, उसके साथ खाना पीना शेयर करना
  • बीमार इंसान के कपडे पहनना या कपड़ो को छूना या टॉवेल्स को छूना
  • बीमार इंसान के ज्यादा पास में बैठना जिससे की सांस इधर से उधर हो सकती हो
  • Monkeypox से ग्रस्त हुए मरीज के साथ फिजिकल होना ज्यादातर ( husband and Wife )
  • बीमार इंसान के साथ गले मिलना, हाथ मिलाना, और किश करना आदि
  • लंबे समय तक बीमार इंसान से आमने-सामने संपर्क में रहना
  • फिजिकल होते समय एक दूसरे के फैब्रिक्स ( clothes and all ) को छूना

2. Pregnancy से

एक प्रेग्नेंट महिला यह वायरस अपने पेट में पल रहे बच्चे को भी फैला सकती है

3. बीमार जानवरो से

यह बीमारी बीमार जानवरो के पंजे मारने से या काटने से और उनको छूने से फ़ैल सकती है, या फिर बीमार जानवर का मॉस खाने से भी यह बीमारी फ़ैल सकती है

4.अभी साइंटिस्ट यह चेक कर रहे है

  • अभी वैज्ञानिक यह सर्च कर रहे है की यह बिना बीमार इंसान से फ़ैल सकता है या नहीं
  • अभी बी वैज्ञानिक यह सर्च कर रहे है की यह वायरस हवा से फ़ैल सकता है या नहीं
  • क्या यह वायरस वीर्य, ​​योनि द्रव, मूत्र या मल के माध्यम से फैलता सकता है या नहीं

Monkeypox से कैसे बचे ?

Monkeypox से बचने के लिए नीचे दिए गए ३ उपायों का उसे करे

1.Close Contact में आने से बचे

  • किसी भी बीमार इंसान के दाने या खुजली वाली जगह को ना छुए
  • किसी भी बीमार इंसान के साथ गले न मिले,ना हाथ मिलाये और ना ही फिजिकल हो

2.बीमार इंसान की चीज़ो को ना छुए

  • किसी भी बीमार इंसान के बर्तन वेजर न छुए और ना ही उसमे खाये
  • किसी बभी बीमार इंसान के कपडे, टॉवेल्स या फिर उसकी कोई भी चीज़ का न छुए जिसे उसने इस्तेमाल किया हो

3.रोज हाथ को धुले

  • रोज रोज अपने हाथो को अच्छे साबुन के साथ धुले
  • अपने हाथो को हमेशा Sanitize करे और बाहर जाते समय मास्क भी पहने

Monkeypox का इलाज क्या है ?

आपको यह जानकार बोहोत दुःख हो सकता है की इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है, लेकिन ख़ुशी की बात ये है की यह monkeypox virus स्मॉलपॉक्स वायरस के जैसा ही है तो smallpox के लिए बानी दवाई और इंजेक्शन इस बीमारी में काम आ सकते है या फिर उनका उसे आप कर सकते है

एंटीवायरल जैसे की tecovirimat (TPOXX),यह आप यूज़ कर सकते है अगर आप कुछ ज्यादा ही बीमार है या फिर आपका इम्यून सिस्टम काफी बेकार है

अगर आपको किसी भी प्रकार के मोनकेपॉक्स के लक्षण लगते है तुरंत ही डॉक्टर के पास जाये और डॉक्टर दिखाए अगर आपको लगता है की आप किसी भी बीमार इंसान इ कांटेक्ट में अनहि आये ही फिर भी आप डॉक्टर से जरूर सलाह ले

ज्यादातर लोग जोकि बीमार है इस बीमारी से वह 2-4 हफ्तों के अंदर खुद ही ठीक हो जाते है बिना किसी भी इलाज की मदद से

अगर आप Monkeypox से बीमार है तो यह करे

  • सबसे पहले आप अपने पास के ही डॉक्टर को दिखाए और उनसे सलाह ले
  • अपने आप को क्वारंटाइन कर ले 2 से 4 हफ्तों के लिए
  • किसी भी इंसान के कांटेक्ट में ना जाये इससे उन लोग को भी यह बीमारी फ़ैल सकती है
  • हमेशा फ्रेश खाना खाये और हाथो को अच्छे से धुलते रहे
  • और डरे मत यह बीमारी अपने आप ही २ से ४ हफ्ते में बिना किसी इलाज की सहायता से ख़तम हो जाती है

Monkeypox Total Case till 31 August 2022

अमेरिका में Cases की संख्या – 18,417 और पूरे वर्ल्ड में Cases की संख्या – 49,974

Conclusion

अंत में यही कहना है मेरा और सरकार का भी की जहा भी रहे सुरक्षित रहे और अगर कोई भी लक्षण दिखते है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाए और डॉक्टर को दिखाए और रोज अच्छे से हाथो को धुले एवं sanitize करे

FAQ

monkeypox के लक्षण

जिन लोगो को Monkeypox हुआ होगा उन लोगो को उनके प्राइवेट पार्ट ( penis, testicles, labia, vagina and anus ) के आसपास खुजली होगी और लाल धब्बे (Pox) आ जायेंग। यही चीज़ आपके दूसरे हिस्सों में भी हो सकती है जैसे की हाथ, पैर, मुँह, पीठ आदि

monkeypox की परिभाषा

Monkeypox एक बोहोत ही दुर्लभ बीमारी है जोकि Monkeypox virus की सहायता से बोहोत तेजी से फ़ैल रही है। मंकी पॉक्स वायरस उसी वायरस के परिवार का एक हिस्सा है जिस वायरस से चेचक ( smallpox ) होते है। मंकी पॉक्स वायरस के लक्षण लगभग चेचक के जैसे ही है लेकिन यह वायरस पूरी तरीके से छोटी माता ( chickenpox ) से बिलकुल अलग है।

मंकीपॉक्स का इलाज घर पर

आपको यह जानकार बोहोत दुःख हो सकता है की इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है, लेकिन ख़ुशी की बात ये है की यह monkeypox virus स्मॉलपॉक्स वायरस के जैसा ही है तो smallpox के लिए बानी दवाई और इंजेक्शन इस बीमारी में काम आ सकते है या फिर उनका उसे आप कर सकते है

मंकीपॉक्स के लक्षण इन हिंदी

जिन लोगो को Monkeypox हुआ होगा उन लोगो को उनके प्राइवेट पार्ट ( penis, testicles, labia, vagina and anus ) के आसपास खुजली होगी और लाल धब्बे (Pox) आ जायेंग। यही चीज़ आपके दूसरे हिस्सों में भी हो सकती है जैसे की हाथ, पैर, मुँह, पीठ आदि

Monkeypox reason in Hindi

Monkeypox की शुरुआत 1958 से स्टार्ट हुयी है जब बंदरो पे परिक्षण हो रहा था तब बन्दर की कॉलोनीज में Pox ( चेचक ) के दो outbreaks ( प्रकोप ) हुए।अब यह बीमारी बंदरो से स्टार्ट हुयी तभी इसका नाम Monkepox पड़ गया, लेकिन वैज्ञानिको की माने तो इस बीमारी का सोर्स का पता अभी तक नहीं चल पाया है और यह भी अभी कन्फर्म नहीं है की यह बीमारी बंदरो से ही स्टार्ट हुयी है।

Leave a Comment