पूरी दुनिया में रोज रोज हज़ारो बीमारिया आती रहती है जिनमे से कुछ सामान्य होती है और कुछ असमान्य हाल ही में एक बीमारी जो की पूरी दुनिया में चिंता का विषय बनी हुयी है है उसका नाम है “Tomato Flu“.

Tomato Flu क्या है ?
जबसे कोरोना वायरस आया है तबसे सारे लोग इस प्रकार की बीमारियों से काफी चिंतित रहते है। आज कल इसी प्रकार की एक नयी बीमारी पूरी दुनिया में आ गयी है जिसका नाम Tomato Flu है। यह बीमारी ज्यादातर बच्चो में पायी जा रही है,
आपको बता दे की पूरे भारत में यह नयी बीमारी लगभग 100 से ज्यादा बच्चो को अपनी चपेट में ले चुकी है। इस बीमारी की चपेट में आने से मरीज़ की शरीर पर लाल रंग क़े दर्द करने वाले फफोले पड़ जाते है। बता दे की इन फफोले का साइज टमाटर क़े बराबर जितना होता है इसीलिए इसका नाम “Tomato Flu” पड़ा है।
इस बीमारी का पहला केस 6 मई 2022 को केरला क़े जिला कोल्लम में दर्ज किया गया था।
Tomato Flu क़े लक्षण क्या है ?
रिपोर्ट क़े मुताबिक देखा जाए और डॉक्टर्स का कहना माना जाये तो इस बीमारी क़े प्राथमिक लक्षण चिकनगुनिया क़े सामान है और लक्षणों में जैसे की तेज बुखार आना , जोड़ो में तेज़ दर्द उठना या शरीर में लाल चकत्ते पड़ जाना है।
कई वायरल संक्रमणों के समान, अन्य लक्षणों में शामिल हैं, उल्टी, थकान, मतली,दस्त, बुखार, निर्जलीकरण, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द, और सामान्य फ्लू जैसे लक्षण, जो डेंगू के समान होते है।
कैसे फैलता है Tomato Flu ?
डॉक्टरो का मानना यह है की यह वायरस किसी संक्रमित इंसान क़े कांटेक्ट में आने से फ़ैल सकता है जैसे की संक्रमित इंसान क़े बेड से, कपड़ो से , खिलौनों से या फिर किताब से और भी बोहोत से एक्सपम्ल है बूत ज्यादा ध्यान देने लायक यही है।
डॉक्टर्स का मानना यह है की यह की यह वायरस हवा से भी फ़ैल सकता है लेकिन अभी तक इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुयी है की यह वायरस हवा क़े माध्यम से फैलता है।
डॉक्टर्स का यह भी कहना है की यह वायरस दोनों बच्चो और जवान सबके लिए खतरनाक है तो कोई भी इंसान इस बीमारी को हलके में ना लेने की सोचे।
जवान लोगो का इम्यून सिस्टम काफी मजबूत होता है जिसकी वजह से इस वायरस का खतरा जवान लोगो में काफी हद तक काम है और अभी तक इस वायरस क़े चपेट में आने वाले मरीज ज्यादातर बच्चे ही है।
Tomato Flu वायरस फैलने की असली वजह क्या है ?
आपको बता दे वैज्ञानिको ने अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया है की इस वायरस का फैलने का मैं कारण क्या है ।
बता दे वैज्ञानिको ने अभी सिर्फ इतना खुलाशा किया है की यह एक प्रकार की नयी बीमारी है जिसका प्रभाव संक्रमित इंसान क़े हाथ पैर और चेहरे पर देखा जा सकता है। जो की contagious virus की वजह से होता है।
कोरोना और मंकी पॉक्स क़े जैसे ही यह बीमारी सक्रिमित इंसानो क़े इधर उधर घूमने की वजह से हो रही है जिसमे सबसे ज्यादा यह वायरस बच्चो पर प्रभाव दाल रहा है।
Tomato Flu वायरस का इलाज़ क्या है ?
इस वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है की जिस भी इंसान को यह बीमारी हो उसको क्वारंटाइन कर दिया जाये ताकि यह वायरस आगे ना फ़ैल पाए।
घर में रखी सारी चीज़े जैसे की बच्चो के खिलौने , खाने वाली चीज़े और अन्य तरीके की चीज़े जिन्हे हम ज्यादातर डेली उस करते है उन सभी चीज़ो के पूरी तरीके सनितीज़े करे।
वैज्ञानिको का कहना है जिस भी देश या प्रदेश में इस वायरस क़े केस ज्यादा बढ़ जाया तो बेहतर यह है की वह पे लोखड़ौन लगा दिया जाए जिससे लोगो क़े आने जाने पर प्रतिबंध लगेगा और वायरस क़े केसेस थम जायेंगे।
किसी भी वास्तु के छूने से पहले उसको Sanitize करे और अपने हाथो के भी नियमित रूप से धुले और Sanitize करे।