प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अमृता हॉस्पिटल जोकि फरीदाबाद में है उसका उदघाटन २४ अगस्त को किया था
अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद पूरे एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है जो की भारत के लिए बोहोत गौरव वाली बात है
इस अस्पताल में 2600 बेड है जोकि अभी तक किसी भी अस्पताल में नहीं है
आइये इस Amrita Hospital Faridabad से जुडी कुछ बाते जानते जो शायद ही आपको पता हो
अमृता हॉस्पिटल कोच्ची में सबसे पहले हाथ का transplantation हुआ था किया था जो की २०१५ में ३० साल के इंसान का हुआ था
अमृता हॉस्पिटल १९९८ में माता अमृतानंदमयी देवी द्वारा बनाया गया था जबसे इस अस्पताल ने हमारे भारत के लिए बोहोत काम किया है
अमृता हॉस्पिटल की पहले ब्रांच कोचीन में है यह साउथ एशिया का सबसे प्रीमियम हॉस्पिटल है
इसमें 12 सुपर फैसिलिटी डिपार्टमेंट है और 45 दूसरे डिपार्टमेंट है इस अस्पताल में लगभग ४३ लाख से भी ज्यादा मरीज़ो का इलाज़ किया है
यह अस्पताल लोगो की मदद के लिए भी जाना जाता है साल 2016 तक इस असपातळ में 6०० करोड़ रूपए तक की मरीज़ो की मदद की है
कोरोना के समय इसी अस्पताल ने केरला सरकार से मिलकर लोगो को वैक्सीन लगाना शुरू किया था