Monkey Pox के केस दिन व दिन दुनिया भर में बढ़ते जा रहे है 

इस साल के मई महीने तक दुनिया भर में  Monkey Pox के 95000 केस सामने आ चुके है 

इंडिया में भी इस वायरस के केस सामने है जिसमे से 5 केस केरला से है और 5 केस दिल्ली से है 

इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप पुरुषो में देखा गया है अभी गिनती धीमी हो गयी है और पुरुष तक सीमित है 

डॉक्टर्स ने बताया की यह वायरस ज्यादातर सरफेस पे मौजूद रहता है जिसमे घर का सामान भी हो सकता है 

डाटा के हिसाब से सबसे ज्यादा वायरस यू स  से फ़ैल  हो रहा है और सबसे ज्यादा कैस भी वही पर है

यू स में 50 स्टेट में लगभग 1.5 लाख से भी ऊपर के केस आये है वह की स्तिथि बोहोत ख़राब है 

अमेरिका के बाद में सबसे ज्यादा Monkey Pox केस स्पेन , जर्मनी और यू के  में आये है 

इसके लक्षण काफी हद तक कोरोना के सामान है जैसे की बुखार आना और बॉडी का दर्द करना लेकिन इसमें शरीर पर गोल गोल दाने आ जाते है जो बोहोत दर्द करते है 

तो जो भी इस स्टोरी को पढ़ रहा उनसे निवेदन है की अभी से ही है सांइटिज़ेर वगेरा उसे करना स्टार्ट कर दे धन्यवाद