Samsung ने हाल में ही अपने फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स को लॉन्च किया है. Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 भारत में अब उपलब्ध हैं

image credit:- Samsung

नए फोल्डेबल फोन्स को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रीबुक किया जा सकता है. अगर आप इन स्मार्टफोन्स को प्रीबुक करना चाहते हैं, तो आपको कुछ खास बेनिफिट्स और ऑफर्स भी मिलेंगे.

image credit:- Samsung

फोन्स की कीमत फिलहाल भारत में Z Flip 4 और Z Fold 4 की आधिकारिक कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट में Galaxy Z Flip 4 की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है, जो लगभग भारत में 79,000 रुपए है. इसी तरह, सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 4 की शुरुआती कीमत 1,799.99 डॉलर (करीब 1,42,700 रुपये) है.

image credit:- Samsung

कैसे करें फोन्स की प्रीबुकिंग Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4 या दोनों को प्री-बुक करने के लिए सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको एक बैनर दिखाई देगा, जिसमें प्री-बुकिंग की जानकारी होगी. प्री-बुकिंग विंडो 16 अगस्त को दोपहर से शुरू होकर है 17 अगस्त की मध्यरात्रि तक चलेगी. इस दौरान प्री-बुकिंग के लिए बैनर एक्टिव हो जाएगा. फोन को प्री-बुक करने के लिए आपको 1,999 रुपये का भुगतान करना होगा. यह राशि बाद में फोन खरीदते समय उसकी कीमत में एडजस्ट कर दी जाएगी.

image credit:- Samsung

प्रीबुकिंग के फायदे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अगर आप किसी फोन को प्री-बुक करते हैं और बाद में उसे खरीदते हैं, तो आप 40,000 रुपये से ज्यादा के ‘एक्सक्लूसिव ऑफर्स’ के पात्र होंगे. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये ऑफर्स क्या हैं. साथ ही सैमसंग आपको 5,199 रुपये का अतिरिक्त गिफ्ट भी देगी. उदाहरण के लिए, यदि आप गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के बेस्पोक वर्जन की प्री-बुकिंग करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये का स्लिम कवर मुफ्त मिलेगा.

image credit:- Samsung