हरियाणा की बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से अचानक गोवा में मौत होने के बाद
उनके परिवार ने बोहोत सवाल किये की ऐसे अचानक 42 साल की महिला कैसे मर सकती है
उनके परिवार के हिसाब से इस केस में कुछ गड़बड़ है जिसकी वजह से उन्होंने सीबीआई की मांग की है
सोनाली फोगट की बॉडी को हॉस्पिटल में २३ अगस्त को लाया गया था जहा पर रेपर्टस में उनकी मौत हार्टअटैक बताई गयी है
सोनाली की बेहेन रुपेश ने मीडिया को बताया की उनकी सोनाली से बात हुयी थी जिसमे उन्होंने बताया था की खाना खाने के बाद उन्हें अच्छा नहीं लग रहा था
उन्होंने बोला की उनकी मौत से पहले बात हुयी थी और सोनाली ने व्हाट्सप्प पे बात करने को कहा
और उन्होंने कहा की यहाँ पे कुछ तोह गड़बड़ चल रहा है
और उसके बाद सोनाली ने माँ से बात की जिसमे उन्होंने बताया की उनकी बॉडी सही से काम नहीं कर रही है जाब्स ेउन्होने खाना खाया है
सोनाली की बड़ी बेहेन नई भाई बताया की उनकी बड़ी बेहेन की सेहत अच्छी थी ऐसे अचानक हैरतटक का सवाल ही नहीं बनता है
पूरा परिवार heart attack की बात को जुठला रहा है और सीबीआई की जांच की मांग कर रहा है