Pic Credit:- Vivo

Vivo V25 Pro आज यानी 17 अगस्त को भारत में लॉन्च हो रहा है. लॉन्च से पहले चीनी कंपनी ने इस स्मार्टफोन से जुड़ी बहुत सी डिटेल्स को टीज कर दिया है. 

Pic Credit ;- Vivo

 इसका मेन लेंस 64MP का होगा. स्मार्टफोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा.  हैंडसेट MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर पर काम करेगा.

Pic Credit ;- Vivo

कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, ये ब्रांड की प्रीमियम मिड रेंज कैटेगरी के डिवाइस होंगे.

Pic Credit ;- Vivo

 रिपोर्ट्स की मानें तो V25 Pro दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है. इसके बेस मॉडल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये हो सकती है

Pic Credit ;- Vivo

वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 43,999 रुपये में लॉन्च होगा. इस फोन को Sailing Blue और Pure Black कलर में खरीद सकेंगे. 

Pic Credit ;- Vivo

Vivo V25 Pro specifications -FHD+ डिस्प्ले -12GB तक RAM -256GB स्टोरेज -MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर -ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप -64MP कैमरा -32MP सेल्फी कैमरा -66W फास्ट चार्जिंग

Pic Credit ;- Vivo

ThankYou

ThankYou